Raksha Bandhan Quotes For Brother & Sister In Hindi

Raksha Bandhan is an auspicious occasion that celebrates the special bond of brothers and sisters and their unimaginable love for each other. The bond of a brother and sister is unique as they are friends for each other and partners in crime who always have each other's back. Raksha Bandhan is celebrated in India in many ways, where it is a ritual for sisters to tie a rakhi on their brother’s wrist and also exchange gifts with one another. This day can further be celebrated by watching movies together, enjoying food at your favorite restaurants, and having fun chatting with one another. However, if you are away from your brother or sister this Raksha Bandhan, you can send him a beautiful rakhi or gift along with a lovely greeting card or send him Raksha Bandhan quotes in Hindi that will surely touch their hearts. Here are some quotes for both brothers and sisters that you can dedicate to your sibling and make their day a memorable one. The best part about sending these Raksha Bandhan quotes for sister in Hindi is that unlike the messages conveyed in English often fail to convey the intensity of one’s emotions properly. With Raksha Bandhan quotes for brother in Hindi as well as for sister, you can express your love and emotions thoroughly. The conveyed rakhi quotes for brother in Hindi impact more intensely than verses spoken in English because the wishes are conveyed in the mother tongue. So, without any further ado, read on and find adorable messages that can be passed on this year, on Raksha Bandhan.

Raksha Bandhan Quotes For Brother & Sister In Hindi

Raksha Bandhan Quotes For Brother In Hindi

Rakhi Gifts Flat 15% OFF Use Code: RKBL15

भाई तुम्हारी रक्षा की दुआओं के साथ राखी भेज रही हूँ। आपकी सफलता और खुशियों का आस्वाद बढ़ाने का प्रयास रहूंगी।

रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, भाई के नाम दिल से खुशियों की बरसात करती हूँ। आपके साथ बड़ी खुशियों की उम्मीद करती हूँ।

वो मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है। भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है। हैप्पी रक्षा बंधन।

जमकर वो लड़ता है मुझसे, खूब वो मुझे सताता है, मगर मुसीबत जब भी पड़ती तो भाई दौड़ आता है। हैप्पी रक्षा बंधन, भाई।

भाई, रक्षा बंधन की शुभकामनाएं! ये राखी आपको सुरक्षित रखे और आपकी ज़िंदगी में सुख-शांति लाए।

आपकी सहायता, समर्थन और प्यार के लिए आपका आभारी हूँ। रक्षा बंधन पर बधाई हो, भाई। आपकी रक्षा करना मेरी प्राथमिकता है।

भाई, ये राखी हमारी बंधन की मिठास लेकर आए। आपकी खुशियों का ध्यान रखने का वादा करती हूँ। रक्षा बंधन मुबारक हो!

“याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई – बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार|”

“येलम्हा कुछ ख़ास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है, तेरे सकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है|”

“सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो|”

“चन्दन की डोरी, फूलों का हार, आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार, जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार”

“जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है|”

“रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा, कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी रोना और कभी हसाना, ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा”

“आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार , एक रेशम की डोरी से बाँधा , एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार”

Raksha Bandhan Quotes For Brother In Hindi

“अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है, वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है, थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता, अनोखा रिश्ता है भाई बहन का”

“राखी की कीमत तुम क्या जानो, जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यार”

“वह बचपन की शरारते, वह झूलों पर खेलना, वह मां का डांटना, वह पापा का लाड-प्यार, पर एक चीज और जो इन सब मैं खास है, वह है मेरी प्यारी बहन का प्यार!”

तोड़े से भी ना टूटे, यह ऐसा बंधन है। इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है। बहुत मजबूत होती है रेशमी धागे की ये पावन डोर, जीवनभर बांधे रखती है भाई- बहन के स्नेह की डोर।

सुख की छाँव हो या गम की तपिश, मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो,या अंधकार, किनारा हो या बीच धार, बना रहे भाई तेरा-मेरा प्यार। हैप्पी रक्षा बंधन।

“खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिले, जीवन तुझे खुशहाल मिले, रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले!”

Raksha Bandhan Quotes For Sister In Hindi

बहन के लिए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं! यह त्योहार हमारे प्यार और आपसी बंधन को मजबूत करता है। खुश रहो और सदैव मुस्कराते रहो।

बहन, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! तू मेरी रक्षा करती है और मुझे हमेशा स्थायी बनाती है। प्यार और खुशियां तेरे साथ हमेशा रहें।

बहन को रक्षाबंधन की बधाई! तू मेरी आदर्श बहन है, और इस खास दिन पर मैं तुझे धन्यवाद देता हूँ कि तू हमेशा मेरे साथ है।

एक सच्ची बहन एक हजार दोस्तों के बराबर होती है।

जब बहनें कंधे से कंधा मिलाकर चले, तो किसकी हिम्मत जो हमारे खिलाफ खड़ा हो जाए।

बहन, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! तू मेरी साथी, समर्थक और मेरी दुर्गा है। इस दिन को याद करके मेरा प्यार और आभार ले लेना।

बहन के लिए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं! तेरी मुस्कान, तेरी हंसी, और तेरा सहयोग हमारे जीवन को सुंदर और पूर्ण बनाते हैं। खुश रहो और स्वस्थ रहो

“बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है, पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता”

“वह बचपन की शरारते, वह झूलों पर खेलना, वह मां का डांटना, वह पापा का लाड-प्यार, पर एक चीज और जो इन सब मैं खास है, वह है मेरी प्यारी बहन का प्यार|”

“दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं ।”

Raksha Bandhan Quotes For Sister In Hindi

“बहनें होती हैं प्यारी, बातें करती हैं निराली, खुशियाँ देती हैं बहुत सारी. “

“प्यार में यह भी जरूरी हैं, बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं |”

“बचपन में शरारत करने का इरादा न होता, दीदी !!! तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता ।”

“आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी, किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी. |”

“मेरी कलाई पर तेरी राखी हमेशा रहे बहना, की जब जब उसे देखू तेरी याद आती रहे मेरी बहना!”

“हर सावन में आती राखी, बहना से मिलवाती राखी, चाँद सितारों सी चमकीली, कलाई को भर जाती राखी!”

“मेरी प्यारी बहना, तुम जल्दी घर आना, और मेरे लिया सूंदर सी राखी लाना..!!”

Also Read :Rakhi Message For Brother.

Raksha Bandhan Quotes For Brother & Sister

These rakhi quotes will surely make your brothers and sisters love you even more than before. Also, do not forget to send rakhi gifts for sister when you receive her rakhi along with some hand-written lines that will surely bring tears of happiness to her eye. .